कुछ इस तरह उसने मेरी
आँखों से गम को छुपा लिया,
मुस्कुराये, और उसी को
नकाब अपना बना लिया!!!
पृथ्वीपाल रावत "अकेला मुसाफिर"
शनिवार, 6 अगस्त 2011
जाने-अनजाने
मेरे दामन के सब बासी फूल
आज गंगा में
प्रवाहित हो चुके है
तेरी यादों की नमी लेकर
तेरे जिस्म की खुशबू
जो लिपटी थी
चंद गुलाबो की पंखुरियों पर
उन्हें बिखेर आया हूँ मै
उस रेतीली जमीन पर
जहां से उठते कई सवाल
झांक रहे थे
तुम्हारी सकल में
और मैं
मुह बाये
देखता रहा था
उन्हें अनदेखा कर
और खुद को छोड़ आया हूँ
उन सवालों के कटघरे मैं
उसी गंगा तट पर
जहाँ से तुम्हारी यादों का सफ़र
मुझे खीच लाया था
तुम्हारी तरफ
ज्वार बनकर
जाने-अनजाने
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
Disclaimer Page Generator Tool for your blog, website...
-
Terms & Conditions Generator FREE - Generate Only 1 Click Free Onl...
1 टिप्पणी:
किसी के प्रेम को यूँ बहां आसान नहीं होता ... यादों का कटघरा बंद कर लेता अपने अंदर ... लाजवाब रचना है ...
एक टिप्पणी भेजें