#दो_लाईना #हिंदी_दिवस #हिंदी_दिवस_की_हार्दिक_शुभकामनाये
गोरख की बानी – गुरु बानी गुरु नानक की,
पांचो याम पढ़े जो, अजान हिंदी मानिए ।
केशव का गूढ़ ज्ञान, ब्रज रज वरदान
पदम् के यौवन का भार हिंदी जानिए ।
सूर के सुरों की प्यारी, तुलसी के धनुर्धारी ,
कबीर की खिचड़ी का स्वाद हिंदी जानिये।
शंख नाद भूषण का जायसी ओ चंदर का,
मीरा की भगती का सुस्वाद हिंदी जानिये ।
कई रत्नाकर रहीम मधुकर जैसे ,
भारतेंदु की सरस धार हिंदी जानिये ।
बच्चन की प्रेम मधु पी के महादेवी बोली
गिरिजा शंकर का प्रसाद हिंदी मानिए |