Amazon


100 hot books

रविवार, 10 मई 2020

मातृ दिवस पर गूंजता मौन।

लॉक डाउन में बंद
चारदिवारी के भीतर
मोबाइल में चटियाते
औरों से बतियाते,
अपनों के सन्नाटे के बीच
कब आ गया मदर्स डे
मालूम नहीं।
अचानक याद आया सबको
मां का असीम प्रेम!
याद आया
अतुलनीय त्याग!
उपेक्षित जीवन!
और होने लगे अपलोड
चमचमाते छायाचित्र।
हैशटैग के साथ
#HappyMothersDay
#Mysweetmom
ढूंढने लगा हर मानस
कितने मार्मिक गीत
गूगल की छाती पर
जिन्हे बिसरा चुके थे
सब
आउट डेटेड मान
और करने लगा डाउनलोड
और फिर अपलोड
नए रूप देकर।
बस एक दिन
माता का।
और फिर
फ्री पूरे साल भर
सिर्फ एक दिन
मां का
जो निभा रहा है
आदमी
श्राद्ध की तरह।
पर सुना है कहीं
श्राद्ध भी
किया जाता है तीन बार
पर आजकल.....!
खैर छोड़ो
मुबारक हो सबको।
#MothersDay


गुरुवार, 7 मई 2020

"कुछ तो सही हुआ है।"

कुछ तो सही हुआ है
इन काले स्याह दिनों में।
देखा है मैंने
कुछ विलुप्त होते
पंछियों को,
जो
भर रहे हैं उड़ाने
इस छत की मुंडेर से
उस छत की मुंडेर तक।
चहकते हुए पंछी
जो बस किताबों तक
सिमट चुके थे,
बन गए थे
दादी - नानी की कहानियों के पात्र।
कुछ ख़ामोश जुगनू
फिर चीरते हैं स्याह सन्नाटे
और हवा
ले कर आती है
बौराया पराग।
अंचिन्ही, बिसरी सी सुगंध
भर आती है 
नकपुटों में
जिसे पी कर
अचंभित,
उल्लासित बचपन
करता है आत्मसात
अपनी कहानी में,
कविता में,
भरता है रंग
जीवन के कैनवास पर।
और दूर
क्षितिज पर
मुस्काता चांद
यही पूछता है
क्या यह वही दुनिया है,
जो मिल चुकी थी
धूल में।।
कुछ तो सही हुआ है
इन काले स्याह दिनों में।।

रविवार, 22 मई 2016

कालिन्दी हूँ मैं।

जी हाँ।
कालिन्दी हूँ मैं।
नहीं पहचाना ना!
मुझे पता था•••••
कैसे जान पाओगे
देखा जो नहीं है तुमने
कभी मेरा यह काला रूप।
तुम नहीं देख पाये कभी
मेरे जीवन का कालीदह
जिसके पाश में बन्धी
मैं -
मैं ना रही।
और खो गई मुझसे
मेरी अपनी पहचान
जिसे तुम जानते थे।
पहचानते थे।
काश के तुम देख पाते
और मिल पाते
मेरे अन्दर छिपी मैं से!!!

शुक्रवार, 20 मई 2016

विद्रोह के स्वर ...|

कुंठित संवेदनाएं
लुंठित देह की - पोर-पोर में
आवेश से
वेदना की धार पर
कल्लोल करती हैं ।
और उभर आते हैं
विद्रोह के स्वर
मुखाग्नि बन
और होता है तांडव ।
और एक बलवा
जन्म लेता है
पूंजीवाद की जमीन पर ।
यहाँ - वहां ।
कभी कहीं ,
कभी कहीं ।
सर्वहारा की छाती पर
पूंजीवाद के विरुद्ध ।

वह लड़की।

तपती दुपहरी
सड़क पर
धूल भरी
मैली-कुचैली
थैली में
कुछ संतरे लिए
यही कोई १०-१२ साल की
वह लड़की
जिसकी आँखों में
दिखाई दी चमक
चमचमाती मोटर देख
और दौड़ती हुई , ऊँची आवाज में
देती है  आवाज
संतरे ले लो, संतरे ले लो ...
और हिलती है हाथ
मोटर रोकने को - उल्लास  से ।
पर हतभाग्य
ड्राइवर निर्विकार भाव से
एक्सीलेटर पर पंजे का दवाव
बढ़ता चला जाता है ...... बढ़ता चला जाता है ......
मगर फिर भी
वह लड़की
मोटर के पीछे भागती है दूर तलक
इसी  चाह में। ..की गाड़ी अब रुकी ..... तब रुकी .....।
मगर मोटर ..
उसे न रुकना था.....
न रुकी..... 
और वह लड़की
थम गयी
आँखों मैं अनेक भाव लिए
निराशाओं के
जहाँ -तहां
जो झांकते हैं इधर -उधर
इन सवालों के रूप में
की क्या  आज भी -उसे लौटना पड़ेगा
खाली हाथ
और लेटना होगा - भूखे पेट
उस अँधेरे दड़बे में ?
  

सोमवार, 25 अप्रैल 2016

.............रोटियां विषैली हो गयी हैं!! (एक पुरानी डायरी का पन्ना )

आज फिर एक मौत हो गयी
भूख के कारण
आज फिर साबित हुआ भूखा राजू 
रोटी चोर 
और कर दिया गया लहुलुहान 
चोरी के जुर्म में 
बीच सड़क पर
आज फिर ममता लुटा आई अपनी अस्मत
चंद टुकडो के लिए 
ताकि भर सके पेट 
अपने भूखे बच्चों का........
... महज एक रोटी ने 
आदमी को बना दिया है कुत्ता
जो पेट की खातिर 
गले में पट्टा डाल
तलवे चाटता है 
रोटी के लिए !
मगर सरकारी आकडे कहते हैं
की एक भी मौत नहीं हुई है 
रोटी के कारण 
क्योंकि हर आदमी के हिस्से का अनाज 
सड़ रहा है गोदामों में 
यहाँ- वहां!
सच तो यह है की इन्हें भूख ने नहीं, रोटियों ने मारा है 
क्योंकि रोटियां विषैली हो चुकी हैं 
मेरे शहर की....