मेरे दामन के सब बासी फूल
आज गंगा में
प्रवाहित हो चुके है
तेरी यादों की नमी लेकर
तेरे जिस्म की खुशबू
जो लिपटी थी
चंद गुलाबो की पंखुरियों पर
उन्हें बिखेर आया हूँ मै
उस रेतीली जमीन पर
जहां से उठते कई सवाल
झांक रहे थे
तुम्हारी सकल में
और मैं
मुह बाये
देखता रहा था
उन्हें अनदेखा कर
और खुद को छोड़ आया हूँ
उन सवालों के कटघरे मैं
उसी गंगा तट पर
जहाँ से तुम्हारी यादों का सफ़र
मुझे खीच लाया था
तुम्हारी तरफ
ज्वार बनकर
जाने-अनजाने !
कुछ इस तरह उसने मेरी
आँखों से गम को छुपा लिया,
मुस्कुराये, और उसी को
नकाब अपना बना लिया!!!
पृथ्वीपाल रावत "अकेला मुसाफिर"
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
-
कागज़ के टुकड़ों पर कलम की नोक से काटता हूँ जिस्म को धीरे-धीरे! जहाँ से रिश्ता लहू कविता की सकल में चिल्लाता है दर्द बनकर और में असहाय निरुपाय...
-
All HD Format YouTube Free Video Downloader ...
2 टिप्पणियां:
yaadon kee potli ganga kee lahron sang laut aai hai, shabd ban gai hai
आप बहुत सुंदर लिखती हैं. भाव मन से उपजे मगर ये खूबसूरत बिम्ब सिर्फ आपके खजाने में ही हैं
एक टिप्पणी भेजें