Amazon


100 hot books

सोमवार, 31 मई 2010

कागज़ के टुकड़ों पर............!

कागज़ के टुकड़ों पर
कलम की नोक से
काटता हूँ जिस्म को
धीरे-धीरे!
जहाँ से रिश्ता लहू
कविता की सकल में
चिल्लाता है
दर्द बनकर
और में असहाय
निरुपाय
टूटता जाता हूँ
जुड़ने की ललक में
अक्षरों की मानिंद !
मात्रा की तरह !
-------------

4 टिप्‍पणियां:

संगीता स्वरुप ( गीत ) ने कहा…

खूबसूरत अभिव्यक्ति

prithwipal rawat ने कहा…

Sangeeta Ji!
Bahut Bahut Sukriya!!

संजय भास्‍कर ने कहा…

... बेहद प्रभावशाली अभिव्यक्ति है ।

अरुणेश मिश्र ने कहा…

प्रशंसनीय ।