कागज़ के टुकड़ों पर
कलम की नोक से
काटता हूँ जिस्म को
धीरे-धीरे!
जहाँ से रिश्ता लहू
कविता की सकल में
चिल्लाता है
दर्द बनकर
और में असहाय
निरुपाय
टूटता जाता हूँ
जुड़ने की ललक में
अक्षरों की मानिंद !
मात्रा की तरह !
-------------
कुछ इस तरह उसने मेरी
आँखों से गम को छुपा लिया,
मुस्कुराये, और उसी को
नकाब अपना बना लिया!!!
पृथ्वीपाल रावत "अकेला मुसाफिर"
4 टिप्पणियां:
खूबसूरत अभिव्यक्ति
Sangeeta Ji!
Bahut Bahut Sukriya!!
... बेहद प्रभावशाली अभिव्यक्ति है ।
प्रशंसनीय ।
एक टिप्पणी भेजें